महाविद्दालय का उदेश्य


                                    "   इस पथ का उदेश नहीं है, श्रान्त भवन में टिक रहना,

                 किन्तु पहुँचना उस मंज़िल तक, जिसके आगे राह नहीं ! "


       जीवन गतिशील है, परिवर्तन उसका स्वभाव ! महाविद्दालय अपने वृहत उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को मानवीय मूल्यों से स्पृक्त कर इस परिवर्तन - क्रम में अनवरत ...... अनथक  प्रयत्नरत है ! शिक्षा -समुदी की हर चुनौती, हर उताल तरंगो को स्वीकारते हुए उच्च शिक्षा के गुणवतापरक प्रतिमानों की संकल्पना में निषिठत…. प्रतिबंद्ध यह महिला महाविद्दालय राष्ट के इस पुनीत अभियान में बराबर का सहभागी है !