प्रवेश सम्बन्धी नियम



प्राचार्य द्वारा गठित प्रवेश - समिति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ तथा उ.प्र. शासन के नियमो के अनुसार प्रवेश - प्रिक्रिया सम्पादित करेगी! विश्वविद्यालय  द्वारा घोषित अंतिम प्रवेश - तिथि के पश्चात्  कोई प्रवेश संभव नहीं होगा !


प्रवेश, योग्यता - सूची के आधार पर प्रदान किया जायेगा !

अनुसूचित जाती के 21%, अनुसूचित जनजाति के लिए 2% एवं अन्य पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए 27% सीट आरक्षित रहेगी !


प्रवेश आवेदन - पत्र, विवरणिका सहित कार्यालय से निर्धरित शुल्क जमा क्र प्राप्त किया जा सकता है !


प्रवेश के समय प्रवेशार्थियों को अपनी प्राप्तंड तालिका व् प्रमाण - पत्रों की मूल प्रतियों प्रवेश - समिति को साक्षात्कार के समय दिखानी होगी तथा टी. सी. एवं चरित्र प्रमाण - पत्र मूल रूप में प्रवेश आवेदन के साथ जमा करना होगा !