सह-शैक्षिणक सोपान


राष्ट्रीय सेवायोजना- महाविद्दालय में 100 स्वयंसेवियो की एक इकाई स्वीकृत है ! प्रत्येक स्वयंसेवियो के लिए 120 घण्टे का सेवा कार्य करना अनिवार्य है ! सात दिवसीय  विशेष शिविर एवं एक दिवसीय शिविरों का आयोजन इकाई की मुख्य गतिविधियों में शामिल है !


रेंजर्स- राष्ट के प्रति सेवा एवं समर्पण हेतु संस्कारयुक्त बनाने के उदेश्य से महाविद्दालय में रेंजर्स इकाई गठित की जाती है !


क्रीड़ा- शैक्षणिक गतिविधयों के साथ शारीरिक विन्यास को विकसित करने के उदेश्य से महाविद्दालय में इनडोर एवं आउटडोर खेलो की व्यवस्था है !


रैमेडियल पाठ्यक्रम (निर्बल वर्ग सहायता)- इसके अंतर्गत साधारण प्रतिभासम्पन एवं निर्बल वर्ग छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है !


इको रेस्टोरेशन क्लब- छात्राओं म परिवेश में प्रदूषणमुक्त रखने की भावना विकसित करने एवं पर्यावरण के प्रति सवेदनशीलता जाग्रत करने हेतु  महाविद्दालय में इस क्लब की स्थापना की गयी है !


करियर काऊंसलिंग एवं रोजगार प्रकोष्ठ- प्रतिक्षण बदलते बौद्धिक परिवेश एवं पर्तिस्पर्धा के इस युग में करियर के प्रति प्रतिपल जागरूक रहने हेतु प्रकोष्ठ रोजगार - सम्बन्धी सूचनाएँ प्रदान करता है !


 साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद- वर्षपर्यन्त छात्राओं की रचनात्मक मेधा को विकसित एवं पल्लवित करने हेतु  महाविद्दालय का यह एक सार्थक मंच है !