वाई- फाई नियमावली


महाविद्यालय - परिसर में फ्री वाई - फाई की सुविधा छात्राओं को प्रदान की जाती है, जिसका उदेश्य शैक्षिक एवं शोध गतिविधि को बढ़ावा देना है !  DELNET  एवं  NLIST की सदसय्ता महाविद्यालय के पास है ! समय सरणी के अनुसार रिक्त वादन में इस सुविधा का उपयोग किया जा सकता है ! कप्यूटर लैब या मोबाइल पर इस सुविधा के माध्यम से गैर शैक्षिणक  गतिविधियाँ नहीं करनी है ! अन्य विषयो की कक्षाओं के दौरान बिना शिक्षक की अनुमति के इसका प्रयोग वर्जित है ! मोबाइल कक्षा में साइलेंट मोड पर ही रखे ! महाविद्यालय परिसर में कक्षा - संचालन के दौरान मोबाइल पर वार्ता करना पूर्णत: वर्जित है ! राष्ट्र - विरोधी गतिविधयों में वाई - फाई सुविधा का प्रयोग करने पर नियमानुसार दण्ड दिया जा सकता है !

आई क्यू ए सी :- महाविद्यालय में शिक्षा की गुणवता वृद्धि हेतु यह प्रकोष्ठ गठित है ! यह प्रकोष्ठ विद्यार्थियों की सेवा हेतु पूणत: प्रतिबंद्ध है ! साथ ही यह गुणवता को बढ़ाने हेतु विधार्थी के सुझाव का स्वागत करता है ! आंतरिक गुणवता, आश्वाशन प्रकोष्ठ, महाविद्यालय में किवज, सेमिनार, निबन्ध, पोस्टर/  चार्ट, वाद - विवाद, भाषण, परिचर्चा आदि का नियमित रूप से आयोजन करवाता है !